कोरोना महामारी के बीच अब इस जिले के लोग गंदा पानी पीने को हुए मजबूर
कोरोना महामारी के बीच अब इस जिले के लोग गंदा पानी पीने को हुए मजबूर

रायपुर। पहले ही लोग कोरोना महामारी की समस्या से परेशान है और अब गर्मी की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या होने लगी है।

छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस बार भी लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित कुंदरू गांव में हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है, जिसके कारण लोग तालाबों से गंदा पानी इकट्ठा करके इस्तेमाल में ला रहे हैं।

बता दें इस गंदे पानी को पीने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है? ऐसे में जिला पंचायत के सीईओ, बलरामपुर ने कहा है कि इन लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए एक टीम स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण करेगी ताकी लोग बीमार ना पड़े।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…