कोरोना के लक्षण वालों को नि:शुल्क दवा किट, अब तक 14.83 लाख लोगों को दी गई दवा

रायपुर। प्रदेश में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 26 जिलाें में काेराेना के 279 नए मरीज मिले हैं। केवल दो जिले बीजापुर व नारायणपुर में कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं। इधर, रायपुर में 59 समेत विभिन्न जिलों में 279 संक्रमितों की पहचान की गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से सात मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 47.57 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। हालांकि प्रदेश में एक्टिव केस अब केवल महज 0.9 फीसदी रह गए हैं। राजधानी और दुर्ग में दूसरे जिलों की तुलना में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में जहां 836 तो दुर्ग में 776 एक्टिव केस है। सभी जिलाें में सक्रिय मरीज हैं। सुकमा में केवल एक मरीज एक्टिव है।

इसके बाद एक से 10 तक एक्टिव केस वाले जिले कोंडागांव, नारायणपुर व बीजापुर शामिल हैं। जिन लाेगाें में लक्षण है, ऐसे लोग जांच के लिए आगे आ रहे हैं। पं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा का कहना है कि अब गंभीर मरीज आना कम हुए हैं। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। मॉस्क लगाकर 99 फीसदी खतरा को टाला जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…