लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ( RPI ) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज शनिवार बदायूं दौरे में कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल होने का निमंत्रण देता हूं। मैं मायावती को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर खुद उपाध्यक्ष बन जाऊगा। साथ ही कहा अगर मायावती RPI में शामिल होती हैं तो मैं उनके लिए मोदी सरकार में मंत्री पद दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।

दलित हितैषी हैं मायावती
- शनिवार को यहां दौरे पर आये रामदास आठवले ने अति विशिष्ट अतिथि गृह में संवाददाताओं से कहा ” भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद अगर मेरी पार्टी में आएं तो मैं उन्हें महत्वपूर्ण पद दूंगा और अगर मायावती आरपीआई में आ जाएं तो उन्हें अध्यक्ष का पद देकर खुद उपाध्यक्ष बन जाऊंगा, क्योंकि यह बाबा साहेब (डाक्टर भीम राव आंबेडकर) की पार्टी है।”
- रामदास अठावले ने मायावती को NDA सरकार में शामिल को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि मायावती दलितों के लिए काम कर रही हैं और मेरी पार्टी भी दलितों के लिए काम कर रही है। मायावती और सपा का जो गठबंधन हुआ है वो बिल्कुल बेमेल है। दोनों पार्टियां एक दूसरे की धुर विरोधी हैं। मायावती को चाहिए कि वो दलित हितों के लिए हमारे साथ आकर NDA सरकार का हिस्सा बनें।
- मायावती से बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं से इस मामले में बात करूंगा और अगर मायावती चाहेंगी तो उनसे भी बातचीत को तैयार हूं।
इससे पहले भी मायावती को NDA में शामिल होने का दिया है निमंत्रण
- 30 मार्च को दौरे पर लखनऊ पहुंचे अठावले ने कहा था कि 2019 में मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा एक हुए हैं अगर यूपी में इनके साथ आने से बीजेपी की 20-25 सीटें कम भी हो गईं तो दूसरे राज्यों में बीजेपी को फायदा होगा और नरेन्द्र मोदी पीएम बन जाएंगे। राजनीति में प्लस-माइनस होता रहता है। अगर तीसरा मोर्चा बनता है तो हमारे लिए फायदा होगा।
- इस दौरान उन्होंने मायावती को एनडीए में शामिल होने का न्यौता दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…