राष्ट्रपति कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, साथ ही पात्र लोगों से की टीका लगवाने की अपील
राष्ट्रपति कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, साथ ही पात्र लोगों से की टीका लगवाने की अपील

नेशनल डेस्क। देशभर में 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्मी रिसर्च और रिफरल अस्पताल में कोरोना की पहली खुराक लगवाई। 

साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

गौरतलब है कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, 1 मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरा चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
 

बता दें, उक्त उम्र सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी लोग सरकारी अस्पतालों में जाकर मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके अलावा निजी अस्पताओं में इसके लिए लोगों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net