टीआरपी डेस्क। Road Safety World Series : क्रिकेट खिलाड़ी एवं टीम सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका टीम के 15 प्लेयर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी खिलाड़ियों का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचते ही कोरोना सैंपल लिया गया था।
आपको बता दें कि ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने रायपुर पहुंचे हैं। 5 मार्च से भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका की टीम के सभी खिलाड़ी मैच खेलेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रोटोकॉल में स्पष्ट है कि जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होगी वो मैच नहीं खेल सकते।
Road Safety World Series के लिए लिया गया था इनका सैंपल
- उपुल थरंगा
- चमारा सिलवा
- चिंथका जयसिंघे
- थिरन थुशारा मिरांडु
- धम्मिका प्रसाद
- रंगना हेराथ
- कौशल्या वीरत्ने
- तिलकरत्न दिलशान
- अजंता मेंडिस
- नुवान कुलसेकरा
- रसल अर्नोल्ड
- फरवीज महरूफ
- सनथ जयसूर्या
- दुलंजना हेथिथरिगे
- शलिथ मलिंडा