Chhattisgarh Weather Update : हवा की दिशा बदली तो चुभने लगी धूप और बढ़ेगा तापमान
Chhattisgarh Weather Update : हवा की दिशा बदली तो चुभने लगी धूप और बढ़ेगा तापमान

रायपुर। मार्च महीना शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में मौसम पूरी तरह से बदल गया है और दोपहर की तेज धूप चुभनी शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान में तेजी से बदलाव हो रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है इस वजह से रात में थोड़ी ठंडक बनी हुई है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब हवा की दिशा भी बदल गई है। इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। आने वाले तीन दिनों तक यह बढ़ोतरी जारी रहेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इस अवधि में मौसम शुष्क और आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा। मौसम में और भी बदलाव होने का अनुमान है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…