भैंसे
भैंसे के मालिकाना हक को लेकर फंसा पेंच, डीएनए टेस्ट कराने की उठी मांग

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने करीब छह माह पहले चोरी हुए भैंसें को तलाश करने का दावा किया है.

हालांकि यहां पेंच उलझ गया है. दरअसल, जिस शख्स के यहां भैंसा मिला है, वह उसे अपना बता रहा है। ऐसे में पीड़ित किसान ने पुलिस अधिकारियों से भैंसें का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.

छह माह पहले चोरी हुआ था भैंसा

जानकरी के मुताबिक, झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी किसान चंद्रपाल ने डीआईजी सहारनपुर व अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में बताया कि उसका करीब छह माह पहले भैंसा चोरी हो गया था। उसने इसकी सूचना अहमदगढ़ पुलिस चौकी पर की थी.

जब पुलिस उसके भैंसें को तलाश नहीं कर पाई तो किसान अपने स्तर से भैंसें को तलाशना शुरू कर दिया। किसान का दावा है कि सहारनपुर जनपद के गांव बीनपुर निवासी एक किसान के यहां जो भैंसा है, वह उसका है। यह बात उसने पुलिस को भी बताई।

भैंस का डीएनए टेस्ट कराने की मांग

पुलिस ने पीड़ित के साथ भैंसें के बारे में जांच की, तो बीनपुर निवासी किसान ने बताया कि वह उसका भैंसा है। पीड़ित चंद्रपाल ने पुलिस अधिकारियों से असलियत का पता लगाने के लिए भैंसें और जिससे पैदा हुआ, उस भैंस का का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।

इस संबंध में एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है। इस मामले की पूरी जानकारी करने के लिए पीड़ित किसान चंद्रपाल को बुलवाया गया है। इसमें जो भी विधिक कार्रवाई होगी, वह कराई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…