BREAKING-CBSE ने फिर बदली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख, नोट कर लें नई Datesheet
BREAKING-CBSE ने फिर बदली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख, नोट कर लें नई Datesheet

नई दिल्ली/रायपुर। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exam) ने एक बार और अपनी प्रैक्टिकल और परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की तिथियां तो बदली ही हैं, साथ ही कई विषयों की परीक्षा की तारीखों (exam datesheet) में भी बदलाव किया गया है। अब प्रधानाचार्यों का कहना है कि छात्र-छात्राएं जो बदलाव हुए हैं, उनके मुताबिक तैयारी करें।


दरअसल, कुछ दिनों पहले सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी हुए थे की एक मार्च से बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। हालांकि स्कूलों में आज 10 मार्च तक भी परीक्षाएं नहीं हुईं और बोर्ड की ओर से आदेश जारी हो गया कि अब 14 मार्च से परीक्षाएं कराई जाएं।

बता दें कि 12वीं में भौतिक विज्ञान की परीक्षा 13 मई को होनी थी लेकिन, अब वो आठ जून को होगी। इसी तरह गणित की परीक्षा एक जून को होनी थीं वो अब 31 मई को होगी। हिंदी की परीक्षा 31 मई को होनी थी, जो अब एक जून को होगी। इसी तरह 10वीं में 15 मई को होने वाली विज्ञान की परीक्षा अब 21 मई को होगी।

परीक्षा तिथि में हुए इस परिवर्तन को लेकर छात्र- छात्राओं का कहना था की भौतिक विज्ञान के पेपर में गैप ज्यादा है, इससे वह अन्य विषयों की तैयारी बेहतर ढंग से नहीं कर सकेंगे।

कोविड नियमों का करना होगा पालन

कोरोना गाइड लाइन्स के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी। जो परीक्षार्थी मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को भी निर्देशित किया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार कराई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…