Vaccination In India
Image Source- Google

नई दिल्ली/रायपुर। Corona in India देश में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। फरवरी माह की तुलना में मार्च में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं। फरवरी में तीन से चार दिन रोजाना 11 से 12 हजार मामले सामने आ रहे थे वहीं, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण का के एक में 22 हजार से अधिक नए केस सामने आए।

करीब ढाई महीने के बाद देश में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, यह लगातार 8वां दिन है जब एक दिन में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में 456 नए संक्रमित, 8 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग समेत कई अन्य जिलों से लगातार मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को प्रदेश में 456 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं8 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल के अनुसार प्रदेश में इस बीमारी से 93 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है। अब तक 3 लाख 8 हजार 269 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 3 हजार 872 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 345 है। प्रदेश में आज 26 हजार 528 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।

जिलेवार आंकड़े

रायपुर से 135, दुर्ग से 102, राजनांदगांव से 13, बालोद से 3, बेमेतरा से 3, कबीरधाम से 0, धमतरी से 5, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद से 6, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 31, रायगढ़ से 1, कोरबा से 26, जांजगीर-चांपा से 1, मुंगेली से 0, जीपीएम से 2, सरगुजा से 34, कोरिया से 17, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 3, जशपुर से 20, बस्तर से 1, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 0, कांकेर से 2, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज सामने आए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…