सिरपुर में पेड़ों पर की गई चित्रकारी, युवाओं ने सड़क किनारे सैकड़ों पेड़ों पर उकेरे चित्र
सिरपुर में पेड़ों पर की गई चित्रकारी, युवाओं ने सड़क किनारे सैकड़ों पेड़ों पर उकेरे चित्र

टीआरपी डेस्क। पुरातात्विक नगरी सिरपुर को आकर्षण का केन्द्र बनाने के उद्धेश्य से जिला प्रशासन ने कुहरी मोड से सिरपुर तक 500 वृक्षों पर चित्रकारी करवाने की अनोखी पहल की है। यह चित्रकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र के 150 छात्र-छात्राओं ने की है।

छग की संस्कृति, परंपरा और देवी देवताओं की दिख रही है झलक

छात्र-छात्राओं ने पेडो के तनों पर और सड़क किनारे पडे बडे़-बड़े पत्थरों पर बौद्ध के चित्र के साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ ही देवी-देवताओं के बेहतरीन चित्र बनाये हैं जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी सिरपुर में कुछ नया करने व छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने एवं सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करवाने के उद्धेश्य से ऐसा करना बता रही है।

वहीं विद्यार्थी भी वृक्षों पर चित्रकला बनाकर काफी उत्साहित हैं। इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ी सस्कृति की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य हम लोगों ने ये चित्रकारी की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…