एंटीलिया केस : IM के आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ को तिहाड़ पहुंची दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम
एंटीलिया केस : IM के आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ को तिहाड़ पहुंची दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में आतंकी की बैरक से मोबाइल फोन मिलने के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम शनिवार को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी तहसीन अख्तर से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है।

बता दें कि, देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर से 25 फरवरी को एक एसयूवी कार में मिले विस्फोटक के मामले में आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए जिस मोबाइल फोन पर ‘टेलीग्राम चैनल तैयार किया गया था, उसे तिहाड़ जेल से जब्त किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जेल प्रशासन से संपर्क किया था।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले जैश-उल-हिंद संगठन का ‘टेलीग्राम चैनल दिल्ली की तिहाड़ इलाके में बनाया गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से संपर्क किया था।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसके बारे में संदेह है कि उसी से टेलीग्राम चैनल शुरू किया गया था और आतंकी कृत्यों की जिम्मेदारी ली गई थी।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को बताया था कि स्पेशल सेल से मिली सूचना के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने आतंकवादियों की बैरक से एक मोबाइल फोन जब्त किया था। आशंका है कि टेलीग्राम चैनल शुरू करने के लिए इसी फोन का इस्तेमाल किया गया और आतंकी कृत्यों की जिम्मेदारी ली गई। उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल से जब्त मोबाइल के संबंध में फॉरेंसिक एनालिसिस और आगे जांच की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…