कोरोना का खौफ : 9वीं-11वीं परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी…कहीं ऑनलाइन, तो कहीं ऑफलाइन होंगे Exam
कोरोना का खौफ : 9वीं-11वीं परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी…कहीं ऑनलाइन, तो कहीं ऑफलाइन होंगे Exam

रायपुर। वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा को सुरक्षित कराना एक बड़ी चुनौती हो गयी है। कहीं परीक्षा ऑनलाइन और कहीं ऑफलाइन आयोजित करने को लेकर जिला स्तर पर लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं।

रायपुर जिले में छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं-11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल रायपुर में 9वीं-11वीं की परीक्षाएं स्कूल में आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के DEO का देखें आदेश

रायपुर के बाद अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी ऑनलाइन परीक्षा का निर्देश जारी किया गया है।

वहीं कोरबा में ऑफलाइन परीक्षा का निर्देश जारी किया गया है। 23 मार्च से कोरबा में 9वीं-11वीं की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जायेगी। 9वीं की परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी, जो कि 8 अप्रैल तक चलेगी। कोरबा में 11वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी, ये परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी।

कोरबा DEO ने जारी निर्देश में कहा है कि असाइंमेंट के 30 प्रतिशत और 70 प्रतिशत अंक प्रायोजना-प्रायोगिक के अंक पूर्वानुसार रखे जायेंगे।

कोरबा के DEO का देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net