रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों के तबादलें का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत एडिशनल एसपी समेत 11 अफसरों का फेरबदल किया गया है।

इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी कर जानकारी दी है। जारी सूची में सुनील शर्मा, रहित झा, प्रज्ञा मेश्राम , संजय ध्रुव , अनंत साहू, ओम चंदेल, मनीशंकर चंद्रा , लोकेश देवांगन, अभिषेक झा, हरीश पाटिल और पारुल अग्रवाल का नाम शामिल है।
जारी आदेश के मुताबिक सुकमा ASP सुनील शर्मा को सरगुजा ASP बनाया गया। वहीं दुर्ग ASP रोहित झा को बिलासपुर ग्रामीण ASP बनाया गया है।
देखें आदेश


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…