बड़ी खबर: नक्सलियों ने शर्तोंं के साथ दिया शांति वार्ता का प्रस्ताव, सरकार गंभीर गृहमंत्री बोले- पत्र मिलने पर सीएम भूपेश बघेल करेंगे फैसला
बड़ी खबर: नक्सलियों ने शर्तोंं के साथ दिया शांति वार्ता का प्रस्ताव, सरकार गंभीर गृहमंत्री बोले- पत्र मिलने पर सीएम भूपेश बघेल करेंगे फैसला

रायपुर/बीजापुर। बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों मेंं सक्रिय नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है, साथ अपनी मांगों व शर्तों का भी उल्लेख किया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रवक्ता विकल्प की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति, शांति वार्ता के लिए तीन शर्तें रखी गई हैं। नक्सलियों ने कहा है कि जनता की भलाई के लिए वह वार्ता को तैयार हैं लेकिन सशस्त्र बल हटाया जाए, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध भी हटें और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना किसी शर्त के रिहाई हो।

पत्र मिलने के बाद CM करेंगे फैसला

नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता के लिए सरकार के समक्ष रखे गए तीन प्रस्तावों पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सकारात्मक संकेत दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पास तक अभी पत्र नहीं पहुंचा है। पत्र मिलने के पर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आगे के कदमों को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…