रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायधीशों के रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त न्यायधीश की नियुक्त की गई है। इन नियुक्तियों के साथ हाईकोर्ट में न्यायधीशों की संख्या 14 से 16 हो गई है। दोनों अतिरिक्त न्यायधीशों का कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से दो साल के लिए होगा।

नियुक्ति किए गए न्यायधीशों के नाम
- एडवोकेट: नरेंद्र कुमार व्यास
- न्यायिक अधिकारी: नरेश कुमार चंद्रवंशी
अब भी न्यायधीशों के रिक्त हैं पद
बता दें कि देश के अन्य हाईकोर्ट की तरह छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी सेटअप के हिसाब से न्यायधीशों की संख्या कम है। दो अतिरिक्त न्यायधीशों की नियुक्ति के बाद भी हाईकोर्ट में 5-6 पद रिक्त हैं। न्यायधीशों की संख्या कम होने से प्रकरणों के निपटारे में समय लगता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…