निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने खोला भारत का खाता, 10 मीटर एयर राइफल में जीता कांस्य पदक
image source : GOOGLE

टीआरपी डेस्क। शनिवार 20 मार्च को दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने ISSF विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन भारत का खाता खोला।

बता दें, 18 वर्ष के दिव्यांश ने 228.1 स्कोर कर तीसरे स्थान हासिल किया। वहीं फाइनल में अर्जुन बाबुता पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 8 प्रतियोगियों के फाइनल में तीन राउंड में खराब स्कोर किया।

साथ ही अमेरिका के लुकास कोजेनिएस्की ने 249.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी को 249.7 के स्कोर पर रजत पदक मिला। इसके अलावा तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इस्राइल के सर्जेइ रिक्टर को हराया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…