कानन पेंडारी में मादा के बाद नर दरियाई घोड़ा गजनी की हार्ट अटैक से मौत
कानन पेंडारी में मादा के बाद नर दरियाई घोड़ा गजनी की हार्ट अटैक से मौत

बिलासपुर/रायपुर। कानन पेंडारी चिड़ियाघर (Kanan Pendari Zoo) में 13 साल के नर दरियाई घोड़ा गजनी की मौत हो गई है। डीएफओ कुमार निशांत का कहना है दरियाई घोड़ा की मौत हार्टअटैक से हुई है। इससे पहले सजनी की मौत हाईअटैक से हो गई थी।

सूचना मिलने पर तत्काल संयुक्त संचालक पशु विभाग दरियाई घोड़ा की मौत के बाद शव परीक्षण के लिए बुलाया गया। उनके द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित की गई।

वेटनरी डॉक्टर अनूप चटर्जी व डॉक्टर पूनम पटेल कानन पेंडारी में पदस्थ डॉ. अजीत पाण्डेय डाक्टर स्मृता प्रसाद के संयुक्त टीम द्वारा ने पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मादा दरियाई घोड़ा की मौत का​र्डियो रेस्पिरेटरी कोलेप्स यानी हृदय श्वसन तंत्र में तकलीफ के कारण हुई है। फिलहाल गजनी के बिसरा की जांच के लिए नानाजी देशमुख वेटनरी सांइस यूनिवर्सिटी जबलपुर भेजा गया है।

बता दें कि गजनी को दिल्ली जू से 2010 को एक हाईना और एक जोड़ी लोमड़ी के बदले में कानन पेंडारी लाया गया था।