महिला पटवारी
भाटापारा तहसील की महिला पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

भाटापारा। छत्तीसगढ़ में भाटापारा तहसील के अंतर्गत हल्का नम्बर 30 ग्राम केशला में पदस्थ महिला पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है. भाटापारा एसडीएम ने महिला पटवारी के खिलाफ मिली शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.

आरोप है कि महिला पटवारी श्रीमती भूमिका रानी कन्नौजे ने ऋण पुस्तिका एवं नामान्तरण के एवज में पीड़ित से रिश्वत मांगी थी. भाटापारा एसडीएम श्रीमती इंदिरा देवहारी ने बताया कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन पर उक्त कार्रवाई की गयी है।

श्रीमती भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी धीरज पैकरा हल्का नम्बर 46 को दिए गए है। इसके साथ ही निलंबन के अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा और उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…