कोरोना कहर : कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना कहर : कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित

टीआरपी डेस्क। कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 कार्यालय, कलेक्टरेट परिसर, बेमेतारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।

चिन्हांकित क्षेत्रों की सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। निगरानी केलिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…