नीति आयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच सख्ती बढ़ती जा रहे है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. प्रदेश में घर के बाहर निकलने पर यदि आपने मास्क नहीं लगाया तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पहले मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपया जुर्माना वसूला जा रहा था।

सरकारी और सामाजिक कार्यक्रमाें में एक जैसी कड़ाई

कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया, प्रदेश में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं है, ऐसा नहीं किया जाएगा। सरकार ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के कलेक्टरों को कड़ाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी और सामाजिक कार्यक्रमाें में एक जैसी कड़ाई होगी। कृषि मंत्री रविंंद्र चौबे ने बताया, मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ा दिया गया है। अब यह 500 रुपए वसूला जाएगा। अभी तक मास्क नहीं लगाने वालों से 200 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा था।

प्रदेश में सामने आ रहे कोरोना के भयावह आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 1910 नए संक्रमित सामने आए। रायपुर में 507 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी के 9 लोगों समेत प्रदेश में 20 मौतें हुई हैं। इस बीच प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है, जबकि एक मार्च को केवल 2200 एक्टिव मरीज थे। केवल 23 दिनों में मरीजों की संख्या 8247 बढ़ गई है। नए केस के साथ रायपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भी अब 60 हजार के पार पहुंच गई है। दुर्ग और राजनांदगांव में भी मरीजों की पॉजिटिविटी दर प्रदेश के औसत से काफी ऊपर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…