FILE PHOTO
FILE PHOTO

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में लिंक रोड व्यापारी संघ ने बैठक करके कोरोना की चेन को तोड़ने का फैसला किया हैं। लिंक रोड व्यापारी संघ ने ट्विनसिटी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद बड़ा फैसला लिया हैं। संघ ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया हैं।

संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि हम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही व्यापार करेंगे। उसके बाद हम दुकानों को बंद कर देगें। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भिलाई शहर के व्यापारी नो मास्क,नो सामान अभियान भी चलाने की तैयारी में हैं।

शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारी संघ, फल व्यवसायी, चेंबर आफ कामर्स और टाउनशिप के व्यापारियों की निगम आयुक्त ने गुरुवार को बैठक ली थी। जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा केस दुर्ग जिले में ही आ रहे हैं, जिसमें भिलाई की टाउनशिप शामिल है। यहां से भी पिछले 10 दिनों में सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना पाजिटिव निकले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…