बिलासपुर। ढाबा संचालक से पैसे की मांग करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

आरक्षक को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। वसूली के दौरान का ऑडियो वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार, थाना हिर्री में पदस्थ आरक्षक बलराम विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में स्थित ढाबा संचालक से पैसे की वसूली कर रहा था।
एसपी प्रशांत अग्रवाल को जानकारी मिलने के बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसपी ने जांच के आदेश दिये। जांच सहीं पाये जाने के बाद थाना हिर्री में पदस्थ आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…