राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज

टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार पिछले 24 घंटो में देश में करीब 62,714 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें छत्तीसगढ़ कोरोना के मामलों में देश के दूसरे नंबर पर है। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में है।

बता दें, छत्तीसगढ़ में बीते दिन शनिवार को 3,162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं महाराष्ट्र में 35,726 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

राज्यों के नाम2020 के आधार पर अनुमानित जनसंख्याअब तक कुल मरीजों की संख्या नए मरीजों की संख्या (27/03/2021)
छत्तीसगढ़32,199,7223,37,9403,162
महाराष्ट्र124,904,07126,73,46135,726

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 62,714 मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 62,258 था। रोजाना 60,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,19,71,624 हो गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस के आगे 312 लोगों ने हार मान ली है और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,552 हो गया है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…