नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रपति भवन ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है। बता दें कि 27 मार्च की दोपहर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी है। मंगलवार को एम्स में उनकी एक नियोजित बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की बात कही जा रही है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 30 मार्च, मंगलवार की सुबह बाईपास की प्रक्रिया होगी। बता दें कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य स्थिर है और वह एम्स के विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। बता दें कि राष्ट्रपति ने शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें आर्मी ॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य का पूरा परीक्षण कराया गया। इससे पहले शनिवार को, राष्ट्रपति कोविंद को उनकी स्वास्थ्य की आगे की जांच के लिए सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के लिए भेजा गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…