एसपी दीपक झा ने टॉप-10 में बनाई जगह, देश के 50 पुलिस कप्तान की सूची में 8वीं रैंकिंग
image source : google

टीआरपी डेस्क। बस्तर एसपी दीपक झा ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट के सर्वे में देश के 50 पुलिस कप्तान की सूची में उन्हें 8वीं रैंकिंग मिली है। 12 मापदंडों के आधार पर सर्वे किया गया। सर्वे में बस्तर के अकेले एसपी ने बनाई टॉप 10 में जगह

वहीं हिमाचल प्रदेश के दो युवा आइपीएस अफसरों ने भी टॉप-50 पुलिस कप्तान में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी शिमला मोहित चावला ने जगह बनाई है। यह युवा आइपीएस अधिकारी इस इस सूची में शामिल हैं।

लोकप्रिय और बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर दोनों युवा अधिकारी खरे उतरे हैं।

उसी आधार पर इनको एशिया के पहले 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान की सूची में शामिल किया गया है। एसपी मण्डी में तैनाती से पहले शालिनी अग्निहोत्री कुल्लू में एसपी थी जहां पट उन्होंने नशे पर लगाम कसने के लिए बेहतर कार्य किया था। साथ हेऊ सहभागिता टीम का गठन कर युवाओं को नशे के चंगुल से निकाला था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…