छत्तीसगढ़ में कोरोना पर ब्रेक, 24 घंटे में मिले 2437 मरीज, 5941 ने दी कोरोना को मात,64 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर ब्रेक, 24 घंटे में मिले 2437 मरीज, 5941 ने दी कोरोना को मात,64 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले ही कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है, इस बीच रंगों के त्योहार होली में बरती गई लापरवाही के करण प्रदेश में कोरोना का कहर और भी बढ़ गया है। इसी कड़ी में आज राज्य में 3108 नए कोरोना संक्रमितो कि पृष्ठी हुई है ।

जबकि सबसे ज्यादा दुर्ग 769 राजधानी रायपुर में 728 और राजनांदगांव में 245 नए मिले है . इसके साथ ही आज महामारी से मौत के आकंडे ने सारे रिकॉर्ड पार कर दी है आज कोरोना से 29 मरीजों कि मौत हो गई है ।

वहीं राहत कि बात यह है कि आज प्रदेश भर में 987 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 3.44 लाख से ज्यादा हो गया है।