रायपुर। पुलिस विभाग में एक फिर बड़े स्तर पर 12 निरीक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। सायबर सेल रायपुर प्रभारी आरके साहू का तबादला बलरामपुर और मीणा महिलनकार को बिलासपुर से दुर्ग पदस्थ किया गया है।

वहीं गोपाल सिंह धुर्वे को सूरजपुर से महासमुंद, अजय कुमार सिंहा दंतेवाड़ा से बेमेतरा, रामकुमार साहू गरियाबंद से रायपुर, स्वाती मिश्रा राजनांदगांव से रायपुर, विपिन कुमार लकड़ा धमतरी से सूरजपुर, कु सरोज टोप्पो रायगढ़ से सरगुजा, जवाहर लाल गायकवाड़ कांकेर से कोरिया, अमित कुमार बेरिया पीटीएस मैनपाट से रायपुर, रूपक शर्मा रायपुर से जांजगीर चांपा भेजा गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…