बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद न्यायधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही जिले में पहले जैसे कड़ाई नजर आ रही है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय भी निर्धारित कर दिया है। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दें जिले में अब तक कुल 23576 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 22,322 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1027 है, अब तक जिले 227 लोगों की मौत चुकी है।
देखें जारी आदेश

