राजधानी रायपुर में 41.6 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, लू का अलर्ट
राजधानी रायपुर में 41.6 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, लू का अलर्ट

रायपुर। पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम में गर्मी बढ़ी है। मार्च के आखिरी दिन पारा उछाल मारकर 41 डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार कर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान बढ़ते जाने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म हो चुका है। लगातार दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न शहरों का तापमान बढ़ा हुआ दिखा। बीते दिन राजधानी रायपुर में तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस आंका गया। पिछले चार वर्षों में यह मार्च महीने में रायपुर का सबसे अधिक तापमान है। प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर लू से बचाव का प्रबंध रखने के निर्देश दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…