सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में प्रेमी-प्रेमिका ने पेड़ की एक ही डाल से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों युवक-वुवतियों का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनरेगा में काम करने वाले मजदूर मंगलवार को जाराकेला के जंगल की ओर से निकले तो उन्हें तेज बदबू का एहसास हुआ। इस पर उन्होंने चौकीदार को सूचना दी और साथ जाकर देखा तो पेड़ की डाल पर दो शव सड़ी-गली हालत में लटक रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान हो गई है। युवक रफेल राम (26) जाराकेला और युवती सीतापुर की रहने वाली थी।
करीब एक साल से था प्रेम संबंध
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध था। इसको लेकर दोनों के परिजनों को भी जानकारी थी, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण वे शादी के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को आशंका है कि इसी के चलते दोनों ने एक साथ खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों की मंशा थी कि उनकी शादी नहीं हो सकी तो कब्र में ही एक साथ रहें।
लापता होने की जानकारी भी संबंधित थानों में नहीं दी
पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 24 मार्च को दोनों अपने-अपने घर से निकले थे। इसके बाद से दोनों का पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने इनके लापता होने की जानकारी भी संबंधित थानों में नहीं दी। परिजन यह संभावना जता रहे थे कि एक-दो दिन बाद दोनों अपने घर लौट आएंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के शव एक ही डाल में अलग-अलग गमछे से लटकते देखे गए.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…