BREAKING NEWS : भारत मे ओमिक्रॉन की दहशत, अब यहाँ लगाया गया नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे से होगा लागू
BREAKING NEWS : भारत मे ओमिक्रॉन की दहशत, अब यहाँ लगाया गया नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे से होगा लागू

धमतरी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए धमतरी जिला प्रशासन भी अब सख्त कदम उठाने जा रही है। यहाँ आज रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। आदेश के मुताबिक धमतरी में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रात 9:00 बजे बंद करना होगा।

भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी पूर्व में लागू अधिकांश प्रतिबंधों में समय-समय पर स्वतः छूट प्रदान की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों सहित नगरपालिक निगम धमतरी के सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुला रखने के लिए समय सीमा तय की है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें सुबह छः से रात नौ बजे तक, इंडोर डायनिंग वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा सुबह आठ से रात दस बजे तक संचालित किए जाएंगे। टेक-अवे एवं होम डिलीवरी वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा रात साढ़े 11 बजे तक डिलीवरी की सुविधाएं दे सकेंगे तथा पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर्स उपरोक्त नियंत्रण से मुक्त रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net