रायपुर एयरपोर्ट से सफर हो जाएगा महंगा, देना होगा निर्धारित किराये से अतिरिक्त 500 रुपए UDF चार्ज
रायपुर एयरपोर्ट से सफर हो जाएगा महंगा, देना होगा निर्धारित किराये से अतिरिक्त 500 रुपए UDF चार्ज

रायपुर। 1अप्रैल से स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर से हवाई सफ़र महंगा हो जाएगा। दरअसल अब से यात्रियों को एक अप्रैल से निर्धारित किराये से अतिरिक्त 500 रुपए और देने होंगे।

ये भुगतान डेवलपमेंट फीस (UDF) चार्ज के रूप में होगा, यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) हर एयरलाइन्स पर लागू होगा। केंद्र सरकार से UDF चार्ज लेने की अनुमति मिल गई है। बता दें यह पैसा एयरपोर्ट के विकास पर खर्च किया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रायपुर के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आदेश जारी किया है कि रायपुर से जाने वाले सभी यात्रियों से UDF चार्ज 500 रूपए लिया जाएगा ये चार्ज आने वाले यात्रियों के लिए लागू नहीं होगा।

डेढ़ साल मेहनत का नतीजा

बता दें कि UDF चार्ज लेने का आदेश जारी हुआ है, ये पिछले डेढ़ साल की मेहनत का नतीजा है। हमारे यूज़र से अनुमति ली गई, उनको पूरे प्लान को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया और समझाया गया। यात्रियों के सुझाव अनुरूप हमारे प्लान में भी बदलाव किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net