कोरोना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेकाबू कोरोना की रफ्तार दिन-प्रतिदिन भयानक आंकड़ों के साथ लोगों को पहले से ज्यादा डराने लगी है. कोरोना के खौफनाक कहर के बीच लॉकडाउन की दरकार को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है. ऐसे भयावह आंकड़ों के बीच यही अटकलें लगाई जा रही है कि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने क्या एक बार फिर पूर्व की भांति लॉकडाउन लगाया जा सकता है?

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश में 4617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीँ राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1327 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि दुर्ग और राजनांदगांव में क्रमशः 996 व 437 कोरोना मरीज पाए गए हैं.

वहीँ, राहत वाली बात यह रही कि प्रदेश में आज कुल 1007 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि कुल 25 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 28,987 पहुंच गई है.

यहां देखें विस्तृत रिपोर्ट

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…