भारत पहुंची राफेल विमानों की चौथी खेप, वायुसेना में 14 विमान हो चुके हैं शामिल
भारत पहुंची राफेल विमानों की चौथी खेप, वायुसेना में 14 विमान हो चुके हैं शामिल

नई दिल्ली। राफेल विमानों की चौथी खेप बुधवार देर शाम भारत पहुंची। वायु सेना के बेड़े में इन तीन विमानों के आने के बाद इनकी संख्या 14 हो गई है। अगले कुछ दिनों में भारत को 10 और राफेल लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं। भारत अब स्वदेशी रूप से विकसित स्टेल्थ फाइटर्स एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के साथ-साथ 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों के ऑर्डर भी देने जा रहा है।

भारत में इन विमानों के आने से भारतीय वायु सेना (IAF) की ताकत और बढ़ जाएगी। फिलहाल भारतीय वायु सेना के पास मौजूद 11 राफेल विमान अंबाला में 17 स्क्वॉड्रन के साथ उड़ान भर रहे हैं। इन्हें चीन के साथ तनातनी के दौरान पूर्वी लद्दाख और अन्य मोर्चों पर भी गश्त के लिए तैनात किया गया था।

भारत में राफेल विमानों की पहली खेप पिछले साल 29 जुलाई को पहुंची थी। इसके लिए 4 साल पहले भारत सरकार ने फ्रांस सरकार के साथ रक्षा समझौता किया था, जिसके तहत 59,000 करोड़ रुपए में कुल 36 राफेल विमानों का सौदा तय हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…