Corona in Chhattisgarh : अगले सप्ताह पहुंचेगा 4 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट , खरीदी आदेश जारी
Corona in Chhattisgarh : अगले सप्ताह पहुंचेगा 4 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट , खरीदी आदेश जारी

पिछले दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की जांच

रायपुर। प्रदेश में अभी कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सीआर प्रसन्ना ने बताया कि आज एक लाख रैपिड एंटीजन किट की आपूर्ति हुई है। 5 अप्रैल को एक लाख तथा 6 अप्रैल को एक लाख पांच हजार किट प्रदेश को और मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास अभी दो लाख 28 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किट मौजूद हैं।

बता दें कि विगत 27 मार्च को चार लाख किट की आपूर्ति के लिए खरीदी आदेश जारी किए गए हैं। ये टेस्ट किट अगले सप्ताह विभाग को मिल जाएंगे।

प्रदेश में फिलहाल टेस्ट किट का किसी भी तरह का संकट नहीं है। चालू अप्रैल माह के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में करीब 75 हजार सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 40 हजार 857 सैंपलों की जांच 1 अप्रैल को और 34 हजार 075 सैंपलों की जांच 2 अप्रैल को की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…