बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा जयरामनगर निवासी खगेश कुमार साहू ठगों के झांसे में फंस कर अपने 64 हजार रुपए गंवा बैठा, जब उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस के पास की।

प्रार्थी खगेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके परिचित के भैया डिप्टी कलेक्टर हैं, उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात ठग ने उसे रिक्वेस्ट भेजा और फिर फोन पे के माध्यम पैसे ट्रांसफर करने का झांसा दिया जिसमें पैसे कोई दोस्त वापस कर रहा है, बोलकर पैसे मांगता रहा।
रूपये दुगुना होने का दिया झांसा
कॉलर द्वारा खगेश से कहा गया कि 20 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन करो 40हजार रूपये वापस आयेगा। उसने 20,000 ट्रांजेक्शन किया। उसका 40,000 रिफंड फैल्ड बताया, दोबारा करने पर आने का झांसा दिया फिर दोबारा ट्रांजेक्शन किया। उसके बाद 15000, 20,000 का रिफंड पेन्डिग में है सब एक साथ आयेगा बोला गया पुन: 15,000 ट्रांजेक्शन किया गया ताकि पैसा रिफन्ड हो सके लेकिन रिफंड पेन्डिग में है।
इतना होने के बाद भी 10 हजार रूपये से कम ट्रांजेक्शन करके देखो बोले, तब 7 हजार रूपये ट्रांजेक्शन किया मगर रिफंड नही हुआ । इस प्रकार प्रार्थी के खाते से 64,000 रूपए ठग लिए गए।तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…