बीजापुर मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, 4 नक्सली मारे जाने की पुष्टि, माओवादियों ने शहीद जवानों के प्रति जताया खेद
बीजापुर मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, 4 नक्सली मारे जाने की पुष्टि, माओवादियों ने शहीद जवानों के प्रति जताया खेद

रायपुर। छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। साथ ही नक्सलियों ने शहीद जवानों के प्रति खेद प्रकट किया है।

जारी किया प्रेस नोट में लापता जवान को अपने कब्जे में होने की बात कही गई है। नक्सलियों ने कहा है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करे. हम जवानों को छोड़ देंगे। नक्सलियों ने 14 हथियार और 2 हज़ार कारतूस जवानों से लूटे जाने की बात कही है।

नक्सलियों ने प्रेस नोट में लिखा है कि 3 अप्रैल को 2 हजार पुलिस बल बड़ा हमला करने के लिए जीरागुड़ेम गांव के पास आए थे। जवानों को रोकने के लिए पीएलजीए ने उन पर हमला किया, नक्सलियों ने 24 जवानों को मार गिराने का दावा किया है। जबकि पुलिस ने 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। मुठभेड़ के दौरान माओवादियों ने एक जवान को बंदी बना लिया है।

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net