COVID-19

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगातार कोरोना के बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए रायपुर जिला पंचायत को कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा।

कंट्रोल रूम में कोरोना के होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाने सहित एम्बुलेंस आदि की सुविधा और जानकारी दी जाएगी।

आवश्यक समन्वय के लिए कंट्रोल रूम में चार पालियों में अधिकारी – कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई है। जिला पंचायत में बनाए गए कंट्रोल रूम में अधिक उम्र के मरीजों को भी तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध की जाएगी।

साथ ही किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस सेवा अथवा कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर से समन्वय के लिए एओ लारी, उप संचालक रोजगार डीके सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है।

सविधा का लाभ लेने के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क

होम आईशोलेशन कन्ट्रोल रूम के प्रभारी डॉक्टर मो न-75661-00283, 75661-00284, 75661-00285 से रात 12 बजे से सुबह 06 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net