रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 9 अप्रैल से लागू टोटल लॉकडाउन से पहले आज शराब दुकानों में लोगों की भीड़ टूट पड़ी। यहां ना तो धारा 144 का असर दिखा और ना ही कोरोना गाइडलाइन के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होेते नजर आया। सभी अपने हिस्से की शराब खरीदने को पिल पड़े थे।

बता दें कि लॉकडाउन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाया जाएगा। इस दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी यहीं वजह है कि शराब दुकानों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी।
ये भी रहेंगे बंद
लॉकडाउन के दौरान सभी शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे। हालांकि, उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…