बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए कलेक्टर जिलेवार लॉकडाउन की घोषणा कर रहे है। इसी के तहत बेमेतरा जिले में भी 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।

बता दें बेमेतरा जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए यह अहम फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी दफ्तर ,व्यावसायिक परिसर सहित मदिरा दुकान भी बंद रहेंगे।
इस दौरान जिले में मेडिकल और पेट्रोल पंप की सुविधा लगातार जारी रहेगी।
इसे पहले भी जिला रायपुर, दुर्ग समेत और भी कई जिले में लॉकडाउन का फैसला लिया जा चूका है। हालाँकि रायपुर जिले में कल शाम से टोटल लॉकडाउन रहेगा।
देखें आदेश



Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…