Breaking : मुख्य सचिव से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधि मंडल, कोरोना के हालात पर करेंगे चर्चा
Breaking : मुख्य सचिव से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधि मंडल, कोरोना के हालात पर करेंगे चर्चा

रायपुर। भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल कोरोना को लेकर आज राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा। इस दौरान वर्तमान में कोरोना से उपजे हालातों पर चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य इस मौके पर कोरोना के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी देंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना के इंतजामों पर जताया असंतोष

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि फ्रंट लाइनर के समक्ष बहुत चुनौतियां है, इसे देखते हुए इन सभी का 50 लाख तक का बीमा होना चाहिए। कोरोना काल में सरकार को 14 महिने काम करने का मौका मिला, मगर अब भी परीक्षण और अन्य व्यवस्थाओं की कमी है। टेस्ट रिपोर्ट के लिए अब भी हम बाहर निर्भर हैं। धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि DMF और शराब के सेस से जो पैसा आया है, उसको इस मद में खर्च नही किया जा रहा है और उलटे केंद्र सरकार पर दोषारोपण किया जा रहा है। धरमलाल कौशिक ने कोरोना से जुड़े हर मामले में राज्य सरकार को दोषी ठहराया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net