नर्सिंग छात्रों ने सीएम हाउस के पास दिया धरना, गिरफ़्तारी की चेतावनी के बाद हटे छात्र, ऑनलाइन परीक्षा की कर रहे हैं मांग
नर्सिंग छात्रों ने सीएम हाउस के पास दिया धरना, गिरफ़्तारी की चेतावनी के बाद हटे छात्र, ऑनलाइन परीक्षा की कर रहे हैं मांग

रायपुर। प्रदेश भर में बीएससी नर्सिंग की पढाई कर रहे विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग करते हुए सी एम से मिलने का प्रयास किया, मगर ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा इससे मना करने पर सभी छात्र मौके पर ही धरने पर बैठ गए। इससे हड़बड़ाए जवानों ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना भेजी, तब इलाके के सी एस पी नसर सिद्दीकी ने मौके पर पहुँच कर धरना दे रहे छात्रों के इस तरीके को गलत बताते हुए उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे यहाँ से नहीं हटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। काफी दबाव के बाद सभी यहाँ से हटे, साथ ही इनके एक प्रतिनिधिमंडल को सी एम हाउस में ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी गई।


यहाँ मौजूद छात्र नेता बेदु साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 22 अप्रैल से उनके ऑफलाइन परीक्षा की तिथि घोषित की गई है, मगर कोरोना काल को देखते हुए वे ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व भी वे मुख्यमंत्री से मिलने की 2 बार कोशिश कर चुके हैं।

देखें वीडियो

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…