ध्यान दें: इंडोर स्टेडियम में बन रहा है तीन सौ बिस्तरों का कोविड सेंटर, 200 बेड पर ऑक्सीजन की रहेगी सप्लाई
ध्यान दें: इंडोर स्टेडियम में बन रहा है तीन सौ बिस्तरों का कोविड सेंटर, 200 बेड पर ऑक्सीजन की रहेगी सप्लाई

रायपुर। राजधानी के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम समेत पांच अन्य जगहों को कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम में कोविड अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। यहाँ चल रहे कार्यों का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय विधायक, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप सिंह जुनेजा के साथ महापौर एजाज ढेबर ने स्टेडियम पहुंचकर जायजा लिया।

ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

यहाँ अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महापौर ढेबर ने बताया कि सारा कार्य तेजी से हो रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहाँ लगभग 300 बिस्तरों वाला ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाया जा रहा है, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए।

बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट में 200 बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…