नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का कहर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है। यहाँ के 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद फैसला किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज आज (सोमवार) से अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे।

हफ्ते भर में मिले 44 कोरोना पॉजिटिव
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के लगभग 50 फीसद कर्मचारियों के कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर शीर्ष अदालत के एक अफसर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 44 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में काम करने वाले कुल 3000 में से 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले आने के बाद कोर्ट रूम समेत पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…