टीआरपी डेस्क। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के एक गांव से खौफनाक घटना सामने आई है। विशाखापट्टनम जिले के जट्टादा गांव में एक शख्स ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या के आरोपी की बेटी से बलात्कार किया था। इसकी जानकारी मिलने से भड़के शख्स ने परिवार ने इस वारदात को अंजाम दिया। कथित बलात्कारी अभी फरार है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। खौफनाक वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।