इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप को इंदौर में बेचने की कोशिश में था।

क्राइम ब्रांच ने विनय त्रिवेदी नाम के शख्स को खंडवा रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16 बॉक्स बरामद किए गए हैं। एक बॉक्स में 25 वायल थे, 16 बॉक्स में कुल मिलाकर 400 वायल निकले।
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो यह इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश से लेकर आया है।
आरोपी का संबंध पीथमपुर की एक फार्मा कंपनी से भी निकला है। अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने क्या किसी को इससे पहले इंजेक्शन बेचे तो नहीं हैं। वहीं ड्रग कंट्रोलर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इसे बाजार में बेचने से पहले किसी तरह की रिसर्च भी की गई है या नहीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप