नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों शहर में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को रिकॉर्ड 17,282 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह अब तक एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 104 लोगों ने वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है, ‘कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप