रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश में राजधानी रायपुर सहित 22 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इससे पहले सरकार ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बढ़ते मामले देख यहां निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा वाले 50% बेड कोरोना मरीजों के आरक्षित कर दिए गए हैं,बावजूद इसके मौतों का सिलसिला जारी है।

सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 14912 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि,138 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में 3813 नए मामले सामने आएं हैं। वहीं 61 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में 1995 मरीज मिले हैं 08 लोगों की मौत हुई है। राजनांदगांव में 1069 मरीज मिले हैं वहीं 02 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक
छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल को नए वैरिएंट N-440 की पुष्टि हुई थी। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देखें जिलेवार आंकड़ा कहां कितने मरीज कितनी मौतें

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर