लालपुर की फल मंडी में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने मंडी को किया सील

रायपुर। 19 अप्रैल की सुबह लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिलते ही लालपुर स्थित फल मंडी में लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम और पुलिस की टीम ने लोगो को यहाँ से खदेड़ा और मंडी को सील कर दिया।

छूट मिली और डिस्टेंसिंग भी ख़त्म

गौरतलब है कि प्रशासन ने लॉक डाउन के दूसरे चरण में वेंडर्स को ठेलों में सब्जी और फल आदि बेचने की छूट दे रखी है। लेकिन इस छूट में भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आलम ऐसा है कि शहर के फल, सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी रायपुर में कई जगहों पर आज सुबह से ही लोगों की भीड़ लग रही है।

इधर लालपुर के फल बाजार में भी सुबह 6 बजे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बाजार को सील कर दिया। दरअसल थोक बाजार में स्ट्रीट वेंडर्स फल लेने पहुंच रहे थे, ताकि वे यहाँ से फल खरीदकर शहर में बेच सकें, मगर अब मंडी सील होने से शहर में फल की किल्लत हो जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर