मानवताः स्वामीनारायण मंदिर अस्पताल में बदला, साधु कर रहे कोरोना मरीजों की देखभाल,IPS आरके बिज ने किया रिट्वीट
मानवताः स्वामीनारायण मंदिर अस्पताल में बदला, साधु कर रहे कोरोना मरीजों की देखभाल,IPS आरके बिज ने किया रिट्वीट

अहमदाबाद। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। अस्पतालों में बेड फुल हैं। मानवता की सेवा करने व मरीजों की जान चचाने गुजरात के प्रसिद्व स्वामीनारायण मंदिर अस्पताल में बदला बदल दिया गया है जहां साधु कर रहे कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। बता दें कि देश के कई एनजीओ और अन्य समाजसेवी संस्थान मरीजों की मदद के लिए तो हाथ आगे बढ़ाए ही हैं, मानव सेवा के लिए कई मंदिरों ने भी पहल की है।

गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है। यहां के साधु कोरोना मरीजों की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। मंदिर के मानव सेवा की इस तस्वीर को ट्विटर पर कई लोगों ने सराहना की है। आईपीएस आरके विज ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए खूबसूरत नजारा करार दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर